Mai Ab Tumhe Bhoolne Laga Hoon | मैं अब तुम्हे भूलने लगा हूँ

Spread the love

Mai Ab Tumhe Bhoolne Laga Hoon

मैं अब तुम्हे भूलने लगा हूँ

भूल गया हूँ मैं, तुम्हारे

सहेलियों के नाम

जन्मदिन की तारीख

घर का पता

मोबाइल का नंबर

पसंदीदा वस्त्र और रंग

स्कूटी का विवरण

भूल गया हूँ मैं, तुम्हारे

मनपसंद संगीत और

खानों के नाम

पसंदीदा घूमने की जगहे

और खुश होने की वजहे

हाँ, सच ही तो है …

मैं अब तुम्हे भूलने लगा हूँ ।

               – दीपक ठाकुर ✍️♥️

Leave a comment